Ad
ऐसे कई मौके हैं जब रॉ पे पर व्यू की चैंट्स डिलीट की गयी है। हाल ही में रॉ के पे पर व्यू रोडब्लॉक पर सेमी जेन बनाम ब्रौन स्ट्रोमैन के मैच में मिक फॉली को डिलीट चैंट्स सुनने मिली। डडली बोयज़ को भी डिलीट चैंट्स का शिकार होना पड़ा जब उन्होंने अपने फेयरवेल मैच में हार्डी बोयज़ का जिक्र किया। सबसे बड़ा है जब सैथ रॉलिन्स ने एक प्रोमो के समय 'ऑब्सोलेत' शब्द का इस्तेमाल कर दिया था। तब सभी दर्शक 'डिलीट डिलीट डिलीट' कर चिल्लाने लगे। बेचारे सैथ रॉलिन्स।
Edited by Staff Editor