आजकल शार्लेट फ्लेयर, पेज, साशा बैंक्स, एलेक्सा ब्लिस और नाया जैक्स जैसी महिला रैसलर विमेंस रेवोलुशन को आगे बढ़ा रही है। ये सभी इस समय कंपनी और रैसलिंग जगत की दुनिया में महिला रैसलिंग को बढ़ावा दे रही हैं। जहां तक पुरुषों की बात है तो हम जानते हैं कि प्रोफेशनल रैसलिंग से जुड़ने से पहले तक जॉन सीना एक बॉडी बिल्डर थे तो वहीं रोमन रेन्स कैनेडियन फुटबॉल लीग में अमेरिकन फुटबॉल खेला करते थे। महिलाओं के रैसलिंग के पहले किये कामों के बारे में हमे ज्यादा जानकारी नहीं है। इसलिए यहां पर हम 10 महिला रैसलर्स और उनके रैसलिंग के पहले के करियर के बारे में बात करेंगे:
लाना - सिंगर, डांसर और अभीनेत्री
लाना कंपनी से जुड़ने से पहले सिंगर हुआ करती थी। वो महिलाओं के बैंड "नो मीन्स यस" का हिस्सा थी। उनके साथ लाना न रिकॉर्ड डील हासिल की। हालांकि वहां पर नाकामयाब होने के बाद वो बैकअप डांसर बन गई। इसकी वजह से उन्हें पिच परफेक्ट में छोटा सा रोल मिला और फिर उसके बाद वो WWE से जुड़ी। WWE में वो रूसेव के साथ काम करने लगी।
मारिया कनेलिस — ब्यूटी शोज़ का हिस्सा थी
मारिया कनेलिस को देखकर आप कह सकते हैं कि उन्हें रैसलिंग स्किल्स की वजह से नहीं बल्कि उनके लुक की वजह से काम पर रखा गया था। उनका रिंग वर्क सीमित है और वो ज्यादातर समय अपने पति के मैनेजर के रूप में बिताती हैं। इसी वजह से उनका WWE का हिस्सा बनने के पहले का काम ब्यूटी शोज़ में हिस्सा लेने का हुआ करता था। इसपर कोई शक नहीं होना चाहिए था।
कार्मेला — चीयरलीडर
कार्मेला दिखने में अच्छी है, इसलिए ये जानकर हैरानी नहीं होगी कि वो कंपनी से जुड़ने से पहले एक साल तक चीयरलीडर थी। स्टेटेन आइलैंड की कार्मेला पहले NFL टीम न्यू इंग्लैंड पत्रियोत्स के लिए चीयरलीडर थी और फिर वो NBA चली गयी। उन्होंने लॉस एंगेल्स लेकर्स के लेकर्स गर्ल के लिए ऑडिशन दिया और उसमें सफल रही थी।
नेओमी — चीयरलीडर और डांसर
नेओमी ने WWE में डेब्यू ब्रोडस क्ले डांस ट्रुप के साथ डेब्यू किया। उसके पीछे एक वजह थी। WWE से जुड़ने से पहले नेओमी एक प्रोफेशनल डांसर और चीयरलीडर थी। वो NBA की टीम ऑर्लैंडो मैजिक की चीयरलीडर थी और रैपर फ्लो रीडा की बैकअप डांसर थी। आज वो अपनी रैसलिंग स्किल्स के साथ साथ एंट्रेस में डांस भी करती है।
नाया जैक्स — मॉडल
नाया जैक्स को देखकर ऐसा लगने स्वाभाविक है कि वो एक रैसलर हैं जो हमेशा अपने विरोधियों पर हमला करती रहती हैं। लेकिन रिंग के बाहर उनका किरदार बिल्कुल अलग है और WWE से जुड़ने के पहले वो एक मॉडल हुआ करती थी। रॉक की ये कजिन, WWE का हिस्सा बनने के पहले प्लस साइज़ मॉडल हुआ करती थी।
बेला ट्विन्स — वेटरस
भले ही आज रैसलिंग जगत में बेला ट्विन्स दो बड़े नाम हों, लेकिन ऐसा पहले नहीं था। न तो उनके पास पहले खुद का टीवी शो था और नाही डेनियल ब्रायन और जॉन सीना को वो डेट किया करती थी। वो एकदम नार्मल महिला हुआ करती थी। WWE का हिस्सा बनने के पहले वो वेटरस का काम किया करती थी।
पेज — बारटेंडर और बाउंसर
पेज की उम्र काफी कम है और उसे देखते हुए जब पता चला कि वो WWE का हिस्सा बनने के पहले काम किया करती थी तो सुनकर थोड़ी हैरानी होती है। उन्होंने जो काम किया वो उनका फैमिली बिज़नेस था। विमेंस रेवोलुशन की शानदार शुरुआत करने के पहले वो एक बारटेंडर थी और 15 साल की उम्र से इंग्लैंड में अपने फैमिली बार मे बाउंसर का काम किया करते थे।
शार्लेट — पर्सनल ट्रेनर
लेजेंडरी रैसलर, रिक फ्लेयर की बेटी होने के बावजूद शार्लेट फ्लेयर ने कभी भी रैसलिंग जगत में कदम रखने के बारे में इतना नहीं सोचा। उन्होंने प्रोफेशनल रैसलिंग में उतरने का फैसला बाद में किया और ये अच्छी बात है कि उन्होंने ऐसा फैसला लिया। वो 5 बार की विमेंस चैंपियन हैं और एक बेहतरीन रैसलर हैं।
चायना — सिंगर, डांसर, और वेट्रेस
WWE के एटीट्यूड एरा में बड़ी कामयाबी हासिल करने के पहले चायना ढेर सारे काम कर चुकी थी लेकिन कहीं कामयाब नहीं हो पाई। वो एक बेली डांसर थी, सिंगर थी, वेट्रेस का काम किया और फ्लाइट अटेंडेंट बनने की कोशिश भी कर चुकी थी। ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स से मिलने के पहले तक वो किसी भी काम मे सफल नहीं हुई थी। चायना उस समय रैसलिंग जगत से जुड़ी जब WWE में पुरुषों का दबदबा था।
ट्रिश स्ट्रेटस — जिम रिसेप्शनिस्ट
ट्रिश स्ट्रेटस को WWE इतिहास के बड़े रैसलर्स में गिना जाता है। उन्होंने लिटा के साथ मिलकर WWE में महिला रैसलर्स को वजूद दिया। वो उस दौर की बात थी जब महिला रैसलर्स को केवल आई कैंडी माना जाता था। उस समय उन्होंने WWE में महिला रैसलिंग को उसकी पहचान दिलाई। WWE से जुड़ने के पहले ट्रिश स्ट्रेटस जिम रिसेप्शनिस्ट का काम किया करती थी और उस समय तक उनका प्रोफेशनल रैसलिंग में आने का कोई इरादा नहीं था। लेखक: आकाश चिलंकी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी