चायना — सिंगर, डांसर, और वेट्रेस
Ad
WWE के एटीट्यूड एरा में बड़ी कामयाबी हासिल करने के पहले चायना ढेर सारे काम कर चुकी थी लेकिन कहीं कामयाब नहीं हो पाई। वो एक बेली डांसर थी, सिंगर थी, वेट्रेस का काम किया और फ्लाइट अटेंडेंट बनने की कोशिश भी कर चुकी थी। ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स से मिलने के पहले तक वो किसी भी काम मे सफल नहीं हुई थी। चायना उस समय रैसलिंग जगत से जुड़ी जब WWE में पुरुषों का दबदबा था।
Edited by Staff Editor