ब्रॉक लैसनर से जुडी 10 बातें जिन्हें शायद आप नहीं जानते

big-show-akebono-1475508355-800

ब्रॉक लैसनर WWE के रिंग में उतरने वाले सबसे महान असली एथलीट हैं। द बीस्ट WWE में और MMA वर्ल्ड दोनों जगह पर टॉप के रैसलर हैं और उन्होंने ही रैसलमेनिया पर अंडरटेकर का स्ट्रीक तोडा था। WWE में डेब्यू के कुछ महीने बाद ही ब्रॉक सबसे युवा अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बने और कंपनी के टॉप पर पहुँच गए। उसके बाद ब्रॉक कहीं और कामयाबी ढूंढने के लिए कंपनी को छोड़ गए और जब उन्होंने वापसी की तो उन्हें रोकनेवाला कोई न था। लेकिन ब्रॉक लैसनर कौन है? उन्हें "सुपलैक्स सिटी का मेयर" क्यों माना जाता है? इसका जवाब ढूंढने के लिए हमे ब्रॉक लैसनर से जुडी 10 बातें जननी चाहिए, जिन्हें हम नहीं जानते। 10: एकेबोनो को हराया रैसलमेनिया 21- ये वो रैसलमेनिया है जिसे सूमो रैसलिंग के लिए जाना जाता है, जहाँ पर बिग शो और एकेबोनो के बीच बाउट हुआ था। लेकिन इस विख्यात सूमो रैसलर से भीड़नेवाले एकमात्र स्टार नहीं हैं बिग शो। रैसलमेनिया 21 के उस बाउट के करीब एक साल बाद ब्रोक भी 500 पाउंड के सूमो रैसलर से भिड़े और आप यकीन नहीं करेंगे, लेकिन यहाँ पर जीत ब्रोक की हुई। 9: बचपन का नाम brock-lesnar-4-1475779154-800 जब मैं ब्रॉक को देखता है तो मेरे दिमाग में उनके लिए कोई मजेदार नाम नहीं आता। मैं उन्हें बच्चे की तरह सोच ही नहीं सकता और न ही उनके लिए कोई मजेदार नाम ढूंढ सकता हूँ। लेकिन ब्रॉक के बचपन के दोस्त जस्टिन गैकोवस्की के अनुसार ब्रॉक बच्चे थे और उनका मजेदार नाम था। हिंट: ये एक सब्जी का नाम है। 2003 WWE के DVD में, ब्रॉक लैसनर: हियर कम्स द पैन, गैकोवस्की ने कहा,"मैं बचपन में उन्हें 'ब्रोक्ली' बुलाता था क्योंकि किसी को ब्रोक्ली पसंद नहीं था। मैं उनसे कहता, 'हे, ब्रोक्ली तुम्हारा स्वाद ख़राब है।' 8: ब्रॉक लैसनर कलर ब्लाइंड हैं lesnar-2-bw-1475508617-800 हर 12 में से 1 व्यक्ति रंगों में फर्क नहीं बता सकता और ब्रॉक वो एक व्यक्ति हैं। लेकिन जंगल के जंगली जानवर भी रंगों में फर्क नहीं कर सकते, तो यहाँ पर ब्रॉक की बात समझ आती है। ज्यादातर कलर ब्लाइंड लोग सब चीज़ साफ़-साफ़ देख सकते हैं, लेकिन 'लाल', 'हरे' या 'नीले' रंग पूरी तरह से देख नहीं सकते। ब्रॉक की कलर ब्लाइंडनेस आम है, उन्हें लाल/हरे रंग में परेशानी होती है। मतलब वे लाल और हरे रंग की वस्तुओं में फर्क नहीं कर पाते। 7: 17 साल की उम्र में वे नेशनल गार्ड से जुड़ गए picview_tmplesnar5-1475508727-800 ब्रॉक लैसनर 17 साल की उम्र में नेशनल गार्ड से जुड़ गए, जब एक मिलिट्री में भर्ती के लिए लोग उनके स्कूल में आएं और ब्रॉक और उनके एक दोस्त को अपने साथ जोड़ा। लेकिन फिर ब्रॉक का मिलिट्री करियर खत्म कैसे हुआ? ब्रॉक को जंग पर जाना था, गोला-बारूद के बीच रहना पसंद था, लेकिन इसके उल्ट उन्हें टेबल-कुर्सी वाले काम पर लगाया गया और जिससे तंग आकर उन्होंने मिलिट्री छोड़ दी और रैसलर बनने के लिए ट्रेनिंग करने लगे। जी हाँ, ब्रॉक को मिलिट्री में किसी क्लर्क के रूप में सोचना अजीब लगता है। 6: ब्रॉक लैसनर ने अपना पहला मैच TKO से जीता jeff-1475508963-800 साल 2002 में ब्रॉक अपने वकील पॉल हेमन के साथ WWE में आएं। 18 मार्च 2002 को रॉ पर एल स्नो, मेवन और स्पाइक डडली के बीच चल रहे हार्डकोर मैच में उन्होंने दखल दिया। उन्होंने तीनों रैसलर्स को तबाह कर दिया। एल स्नो को स्पाइनबस्तर, मेवन को F5 और स्पाइक डडली को ट्रिपल पाइपबोम्ब दिया। ब्रॉक का पहला मैच उस साल बैकलैश पर हुआ जहाँ पर उन्होंने जेफ़ हार्डी को बुरी तरह पीटा और उनपर पावरबॉम्ब की बौछार कर दी। इसके बाद वहां मौजूद रेफरी थिओडोर लॉन्ग में मैच बंद करवाते हुए लैसनर को TKO से विजेता बना दिया। 5: उनमें खमियां हैं lesnar7-1475511919-800 बाकि कई महशूर हस्तियों की तरह ही ब्रॉक में भी काफी बुराइयां थी, खासकर उनके WWE के शुरुआती करियर में। ब्रॉक को उनकी रोड लाइफ पसन्द नहीं थी और उन्हें काफी छोटी चोटें लगी थी। उस समय ब्रॉक काफी शराब पीते थे। वे एक दिन में एक वोडका की बॉटल पी जाते थे। ब्रॉक की ये नशे की बात सभी को मालूम नहीं है क्योंकि उन्होंने इसे एक राज़ की तरह रखा था। 4: ब्रॉक का राजनीतिक रुख lesnar4-1475508516-800 हालांकि ब्रॉक अपने निजी जिंदगी के बारे में कम बोलते हैं, लेकिन राजनीति को लेकर वे काफी चर्चा करते हैं। ब्रॉक रिपब्लिकन समर्थक हैं और प्रेसिडेंट बराक ओबामा के नीतियों के कड़े आलोचक हैं। ब्रॉक जब विपटीशोथ जैसी जानलेवा बीमारी से ग्रस्त थे, तब उन्होंने कनाडा के स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली के साथ अपने ख़राब अनुभव बताया। कनाडा में उनके ख़राब अनुभव के बाद उन्होंने अमेरिका के मौजूदा स्वस्थ प्रणाली की तारीफ की। ब्रॉक ने कहा, “मैं यहाँ पर इसके जिक्र इसलिए कर रहा हूँ, क्योंकि प्रेसिडेंट ओबामा स्वास्थ प्रणाली में बदलाव कर रहे हैं। मैं रिपब्लिकन समर्थक हूँ और मैं अमेरिकियों की ओर से बात कर रहा हूँ। मैं हमारे डॉक्टरों की ओर से बोल रहा हूँ जो ऐसा होने देना नहीं चाहते। मैं भी ऐसा नहीं चाहता।” 3: उन्होंने जापानी रैसलिंग परंपरा में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया inoki-ali-1475512531-800 न्यू जापान प्रो रैसलिंग में नए रैसलर्स को जापानी रैसलिंग लेजेंड और WWE हॉल ऑफ़ फेमर एंटोनियो इनोकी के हाथों थप्पड़ खाने की परंपरा है। हालांकि कई विदेशी रैसलर्स इसे सकारात्मक रूप से लेते हैं और इसे सम्मान के रूप में देखते हैं, लेकिन बीस्ट ने ऐसा नहीं किया और इस परंपरा को निभाने से साफ़ इंकार कर दिया। अपनी आत्मकथा डेथ क्लच: माई स्टोरी ऑफ़ डिटेरमिनेशन, डॉमिनेंस एंड सर्वाइवल में ब्रॉक ने इनोकी के बारे में लिखा, “कोई मुझे थप्पड़ नहीं मारनेवाला था। नाही इनोकी या न कोई और। वे समझ गए।" 2: सबसे बड़ी डील brockufc4-1475512449-800 ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा गये और वहां से NCAA डिवीज़न-1 चैंपियन बनकर लौटे। इसके बाद इंडियानापोलिस कोल्ट्स के कोच ने लैसनर को पेशकश की, लेकिन WWE करार में ज्यादा फायदा होते देख लैसनर ने उस पेशकश को मना कर दिया। हालांकि इस डील के बारे में अधिक जानकारी नहीं है, लेकिन लैसनर ने खुद कहा, "WWE इतिहास में मैंने सबसे बड़ी बिज़नस डेवलपमेंटल डील की।" 1: इतिहास के एकमात्र रैसलर जिन्होंने.... 64-brock-1475512753-800 ब्रॉक लैसनर WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप, NJPW’s IWGP हैवीवेट चैंपियनशिप, UFC चैंपियनशिप और NCAA चैंपियनशिप जीत चुके हैं। ब्रॉक जब यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा में थे तभी NCAA डिवीज़न-1 चैंपियनशिप जीते थे। उसके वे WWE में गए जहाँ पर वे केवल 5 महीने में WWE अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बन गए। ये ख़िताब जीतनेवाले वे सबसे युवा रैसलर हैं। साल 2003, 25 वर्षीय ब्रॉक रॉयल रम्बल जीतनेवाले सबसे कम आयु के रैसलर बने। इसके अलावा वे पूर्व किंग इन द रिंग के विजेता भी है और 4 बार चैंपियन रह चुके हैं। NJPW में ब्रॉक ने IWGP हैवीवेट चैंपियनशिप जीती। यह उन्होंने अपने डेब्यू मैच में कैज़ुयुकी फुजिता और मसाहिरो छोनो को हराकर जीता। वहीँ बात MMA करियर की करें तो, ब्रॉक ने UFC हैवीवेट चैंपियनशिप UFC 91 में जीती जहाँ पर उन्होंने रैंडी कौतुरे को TKO को हराया। ब्रॉक लैसनर अपने आप में अनोखें हैं। उनकी ताकत, साइज, स्टैमिना और तेज़ी की बराबरी शायद ही कोई और रैसलर कर सके। लेखक: प्रत्यय घोष, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी