ब्रॉक लैसनर WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप, NJPW’s IWGP हैवीवेट चैंपियनशिप, UFC चैंपियनशिप और NCAA चैंपियनशिप जीत चुके हैं। ब्रॉक जब यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा में थे तभी NCAA डिवीज़न-1 चैंपियनशिप जीते थे। उसके वे WWE में गए जहाँ पर वे केवल 5 महीने में WWE अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बन गए। ये ख़िताब जीतनेवाले वे सबसे युवा रैसलर हैं। साल 2003, 25 वर्षीय ब्रॉक रॉयल रम्बल जीतनेवाले सबसे कम आयु के रैसलर बने। इसके अलावा वे पूर्व किंग इन द रिंग के विजेता भी है और 4 बार चैंपियन रह चुके हैं। NJPW में ब्रॉक ने IWGP हैवीवेट चैंपियनशिप जीती। यह उन्होंने अपने डेब्यू मैच में कैज़ुयुकी फुजिता और मसाहिरो छोनो को हराकर जीता। वहीँ बात MMA करियर की करें तो, ब्रॉक ने UFC हैवीवेट चैंपियनशिप UFC 91 में जीती जहाँ पर उन्होंने रैंडी कौतुरे को TKO को हराया। ब्रॉक लैसनर अपने आप में अनोखें हैं। उनकी ताकत, साइज, स्टैमिना और तेज़ी की बराबरी शायद ही कोई और रैसलर कर सके। लेखक: प्रत्यय घोष, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी