Ad
ब्रॉक लैसनर 17 साल की उम्र में नेशनल गार्ड से जुड़ गए, जब एक मिलिट्री में भर्ती के लिए लोग उनके स्कूल में आएं और ब्रॉक और उनके एक दोस्त को अपने साथ जोड़ा। लेकिन फिर ब्रॉक का मिलिट्री करियर खत्म कैसे हुआ? ब्रॉक को जंग पर जाना था, गोला-बारूद के बीच रहना पसंद था, लेकिन इसके उल्ट उन्हें टेबल-कुर्सी वाले काम पर लगाया गया और जिससे तंग आकर उन्होंने मिलिट्री छोड़ दी और रैसलर बनने के लिए ट्रेनिंग करने लगे। जी हाँ, ब्रॉक को मिलिट्री में किसी क्लर्क के रूप में सोचना अजीब लगता है।
Edited by Staff Editor