Ad
साल 2002 में ब्रॉक अपने वकील पॉल हेमन के साथ WWE में आएं। 18 मार्च 2002 को रॉ पर एल स्नो, मेवन और स्पाइक डडली के बीच चल रहे हार्डकोर मैच में उन्होंने दखल दिया। उन्होंने तीनों रैसलर्स को तबाह कर दिया। एल स्नो को स्पाइनबस्तर, मेवन को F5 और स्पाइक डडली को ट्रिपल पाइपबोम्ब दिया। ब्रॉक का पहला मैच उस साल बैकलैश पर हुआ जहाँ पर उन्होंने जेफ़ हार्डी को बुरी तरह पीटा और उनपर पावरबॉम्ब की बौछार कर दी। इसके बाद वहां मौजूद रेफरी थिओडोर लॉन्ग में मैच बंद करवाते हुए लैसनर को TKO से विजेता बना दिया।
Edited by Staff Editor