Ad
हालांकि ब्रॉक अपने निजी जिंदगी के बारे में कम बोलते हैं, लेकिन राजनीति को लेकर वे काफी चर्चा करते हैं। ब्रॉक रिपब्लिकन समर्थक हैं और प्रेसिडेंट बराक ओबामा के नीतियों के कड़े आलोचक हैं। ब्रॉक जब विपटीशोथ जैसी जानलेवा बीमारी से ग्रस्त थे, तब उन्होंने कनाडा के स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली के साथ अपने ख़राब अनुभव बताया। कनाडा में उनके ख़राब अनुभव के बाद उन्होंने अमेरिका के मौजूदा स्वस्थ प्रणाली की तारीफ की। ब्रॉक ने कहा, “मैं यहाँ पर इसके जिक्र इसलिए कर रहा हूँ, क्योंकि प्रेसिडेंट ओबामा स्वास्थ प्रणाली में बदलाव कर रहे हैं। मैं रिपब्लिकन समर्थक हूँ और मैं अमेरिकियों की ओर से बात कर रहा हूँ। मैं हमारे डॉक्टरों की ओर से बोल रहा हूँ जो ऐसा होने देना नहीं चाहते। मैं भी ऐसा नहीं चाहता।”
Edited by Staff Editor