Ad
न्यू जापान प्रो रैसलिंग में नए रैसलर्स को जापानी रैसलिंग लेजेंड और WWE हॉल ऑफ़ फेमर एंटोनियो इनोकी के हाथों थप्पड़ खाने की परंपरा है। हालांकि कई विदेशी रैसलर्स इसे सकारात्मक रूप से लेते हैं और इसे सम्मान के रूप में देखते हैं, लेकिन बीस्ट ने ऐसा नहीं किया और इस परंपरा को निभाने से साफ़ इंकार कर दिया। अपनी आत्मकथा डेथ क्लच: माई स्टोरी ऑफ़ डिटेरमिनेशन, डॉमिनेंस एंड सर्वाइवल में ब्रॉक ने इनोकी के बारे में लिखा, “कोई मुझे थप्पड़ नहीं मारनेवाला था। नाही इनोकी या न कोई और। वे समझ गए।"
Edited by Staff Editor