क्रिस जेरिको WWE के एक बड़े हील हैं। स्क्रीन पर उनके अड़ियल रवैये को देखकर दर्शक उनसे नफरत करना पसंद करते हैं। WWE में ओवन्स के साथ जेरिको ही ऐसे हील हैं जो दर्शकों को ग़ुस्सा दिला सकते हैं।
लेकिन जेरिको के ऑन स्क्रीन चेहरे के पीछे भी एक चेहरा है। वें मल्टी टैलेंटेड इंसान है। हम सब जानते हैं की वें खुद की कितनी तारीफ़ करते हैं। लेकिन वें इस काबिल हैं कि वें खुद की तारीफ करें।
ये रही क्रिस जेरिको के बारे में 10 बातें जिन्हें आप शायद न जानते हो:
#10 रिंग में उनके नाम के पीछे की कहानी
1 / 10
NEXT
Published 20 Apr 2016, 12:36 IST