#7 उन्होंने रैसलर्स को मैनेज भी किया है
रैसलर्स को मैनेज करना आसान काम नहीं है लेकिन जेरिको ने इसमें भी अपने हाथ आजमाए हुए हैं। जेरिको ने अपने मैनेजर के करियर के रूप में एक नहीं बल्कि दो (वैसे तीन) रैसलर्स को मैनेज किया है। क्रिस जेरिको ने वेड बर्रेट और द उसोज़ को मैनेज किया है। NXT में वेड बर्रेट की स्टोरीलाइन क्रिस जेरिको ही बनाते थे। लेकिन हम ये नहीं जानते की असल ज़िन्दगी में क्रिस जेरिको वेड बर्रेट के मैनेजर रह चुके हैं। ऐसा ही कुछ उसोज़ के साथ भी हैं। हालांकि इसपर यकीन करना मुश्किल हैं क्योंकि द उसोज़ काफी समय से दर्शकों के पसंदीदा रैसलर्स रहे हैं। मुझे कोई ऐसा पल याद नहीं जब उसोज़ ने कोई हील वाला काम किया हो। इसलिए हील क्रिस जेरिको का उन्हें मैनेज करने की बात पता चलने पर मैं खुद चौंक गया।
Edited by Staff Editor