#4 खुद का बिज़नेस
ज्यादातर WWE सुपरस्टार्स के पास खुद ला बिज़नस नहीं है। हालांकि WWE अपने रैसलर्स को सैलरी के रूप में अच्छी खासी रकम देती है लेकिन बिज़नस खड़ा करने के लिए ये काफी नहीं है। म्यूजिक में कामयाबी के कारण जेरिको अपना बिज़नस खड़ा कर पाएं हैं। NFL के पूर्व क्वार्टरबैक टीम तबो और एटलांटा ब्रवेस के थर्ड बेसमैन चिप्पर जोंस के साथ मिलकर जेरिको ने फ्लोरिडा में स्पोर्ट्स एंड फिटनेस ट्रेनिंग सेंटर जिसका नाम है, डी1 स्पोर्ट्स ट्रेनिंग एंड थेरेपी को ख़रीदा है। डी1 स्पोर्ट्स ट्रेनिंग एंड थेरेपी, ट्रेनिंग प्रोग्राम, बूट कैम्प्स और कोचिंग देती है।
Edited by Staff Editor