#3 अपने करियर में वें 30 चैंपियनशिप जीत चुके हैं
क्रिस जेरिको उन चुनिंदा रैसलर्स में से हैं जिन्हें WWE के रिंग में उतरने के पहले ही कामयाबी मिल चुकी है। पहले WWE अपने खुद के टैलेंट बनाती थी। जेरिको इसके पहले जापान WCW और ECW में काम कर के WWE में आएं थे। इसलिए जेरिको अपने करियर में 30 से ज्यादा चपम्पिवशिप जीत चुके हैं। ये सबूत है उनकी काबिलियत का। लेकिन जेरिको के हीट और हार के आंकड़े इतने खास नहीं है। यर आंकड़े देखकर जेरिको के चाहनेवाले चौंक जाएंगे। व हमेशा नए टैलेंट को पुश देनेवाले रैसलर हैं। इसलिए क्रिस जेरिको ने अपने स्टार पॉवर के बदौलत बाकि रैसलर्स से ज्यादा रैसलर्स को पुश किया है।
Edited by Staff Editor