#2 गोल्डबर्ग से उनकी दुश्मनी
गोल्डबर्ग और क्रिस जेरिको WCW के दिनों से एक दूसरे से नफरत करते हैं। उन दिनों दोनों के बीच बहुत दुश्मनी थी। गोल्डबर्ग ने जेरिको के साथ काम करने के लिए मना कर दिया और वहीँ जेरिको भी कुछ कम नहीं थे। क्रिस जेरिको ने एक इंटरव्यू में कहा: "वो समय अलग था, हमेशा कुछ न कुछ घटता रहता था। अगर आप रैस्लिंग कर रहे हो तो आपको जो काम मिलता है, वो करना होगा। गोल्डबर्ग और मैंने सिक्के के दोनों पहलू देखें। हम दोनों कामयाब थे और उन्हें WCW में मेरे साथ काम करने में रूचि नहीं थी। हम दोनों में थोड़ी अनबन थी और ये WWE में भी जारी रही। मैं उन्हें नीचे लेकर गया और बांध दिया, ये सरासर झूठ है। मैं अपनी जगह पर टिका रहा। मैं जैसा हूँ वैसा ही हूँ। बिल के लिए उनके पहले दिन पर ये दुर्भाग्यपूर्ण था" "अगर आप स्कोर करेंगे तो जेरिको 1 और गोल्डबर्ग 0। इसका कोई रीमैच नहीं होगा। अगर रीमैच हुआ तो मैं चिल्लाता हुआ दौड़ूंगा, इसलिए नहीं की मैं खुशनसीब हूँ, बल्कि इसलिए की मुझे जैसा नतीजा चाहिए था वैसा ही मिला। मुझे लगा की वें मेरा सर फाड़ देंगे। बिल (गोल्डबर्ग) एक अच्छे आदमी है। मेरे दिल में उनके लिए प्यार और सम्मान है।