जॉन फेलिक्स एंथनी सीना का जन्म 23 अप्रैल 1977 में हुआ था। वो एक रेसलर, बॉडीबिल्डर, रैपर, और एक्टर हैं। वो अभी WWE का हिस्सा हैं। यह तो कुछ ऐसी बातें हैं जो आपको उनके विकिपीडिया पेज पर पढ़ने को मिल जाएंगी। पर हम आपके लिए लाये हैं दस वो बातें जो आपको शायद ही पता होंगी।
#10 सीना को मकड़ियों से डर लगता है
जी हाँ, आपने सही पढ़ा। जॉन सीना जैसा रेसलर भी किसी चीज़ से डरता है। और वो चीज़ है छोटी मकड़ी। इसके बारे में हम बाद में बात करेंगे, लेकिन पहले बात करते हैं जॉन सीना के अनछुए पहलुओं पर। जॉन सीना को कारों का बहुत शॉक है। रेस्लिंग से बाहर वो रेंडी ओर्टिन और जॉन हेनिगन के अच्छे दोस्त हैं उनके पसंदीदा रेसलर हल्क होगन हैं।
#9 उन्होने स्कूल में बचने के लिए बॉडी बनाना शुरू किया
सीना ने वजन उठाना इसलिए शुरू किया क्योंकि वो स्कूल में खुदकों बड़े बच्चों से बचाना चाहते थे। उन्होने बुलिंग के खिलाफ कई सारी मुहिम छेड़ी हैं, जहां वो अपना अनुभव साझा करते हैं। उन्होने 12 साल की उम्र में वजन उठाया था।
#8 उन्होने 2012 में अपना स्लैमी अवार्ड रिक फ्लेयर को दे दिया था
सीना ने 2012 में सुपरस्टार ऑफ द इयर का अवार्ड जीता था। पर उन्होने इसे लेने से माना करके इसे रिक फ्लेयर को सोंप दिया सीना स्टेज पर आए और उन्होने रिक फ्लेयर को गले लगा लिया। सीना मुस्कुराए और उन्होने कहा," तुम सही थे, यहाँ की जनता काफी अच्छी है।" उन्होने फ़ेंस को धन्यवाद दिया। उन्होने कहा की फ्लेयर को वापिस देखकर अच्छा लगा, और उन्होने अपना अवार्ड फ्लेयर को सोंप दिया। फ्लेयर ने कहा," मुझे नहीं पता की आप सीना को अब क्यों पसंद नहीं करते, पर वो काफी अच्छे हैं।"
#7 उन्होने 400 इक्छा पूरी करी हैं
जॉन सीना का एक बड़ा दिल है, क्योंकि उन्होने 400 से ज़्यादा बच्चों की विश(कामना) को पूरा किया है, ये बच्चे अलग-अलग प्रकार की जानलेवा बीमारियों से जूझ रहे हैं।
#6 जॉन सीना के जीवन का सबसे अपमानित क्षण
एक बार जॉन सीना को फूड पोइज़निंग हो गई थी, इसके बाद भी सीना लड़ने के लिए रिंग में आए। जैसे ही स्टेनर ने उन्हे पटकी दी जॉन सीना खाने को अपने पेट में नहीं रख सके और उन्होने रिंग के नीचे जाके उल्टी कर दी। इस बारे में सीना ने कहा," मैं अपना संतुलन खो गया था, मुझे फूड पोइसनिंग थी, मैंने रिंग में जाकर लड़ने की कोशिश करी, पर यह काम नहीं आया।"
#5 वो एक बार गंभीर चोट के साथ लड़े
रेस्लिंग में सुपरस्टार्स को कभी-कभी चोट भी लग जाती है। हालांकि 2007 में मिस्टर कैनेडी के साथ लड़ते हुए सीना को गंभीर चोट लग गई थी। इसके बाद भी सीना ने ना सिर्फ इस मैच को पूरा किया बल्कि इस मैच को अंत में जीत भी लिया।
#4 उनकी छवि पहले आधे रोबोट और आधे इंसान की थी
वो पहले एक रोबोट और इंसान का मिश्रण लगते थे। उनकी छवि पहले उन्हे हाफ मैन और हाफ रोबोट जैसा दिखाती थी।
#3 वो के-फैड को रिंग में कभी भी नहीं हरा सके हैं
केविन फेडरलाइन या के-फैड ही मात्र एक ऐसे रेसलर होंगे, जिन्हे जॉन सीना रिंग में हरा नहीं सके हैं। कौन है के-फैड? के-फेड एक अमेरीकन डांसर, रैपर, फैशन मॉडल और एक्टर हैं। वो लोगों की नज़र में तब आए जब उन्होने ब्रिटनी स्पेअर्स से शादी करी। सीना और के-फेड का मुक़ाबला हुआ और सीना को इसमें हार का सामना करना पड़ा।
#2 जॉन सीना और स्टेफनी के बीच की बात
24 जुलाई की स्मैकडाउन का दिन था, स्टेफनी कुछ बात कर रही थी तभी सीना ने स्टेफनी को बीच में रोका। सीना ने इस दौरान कुछ ऐसा कहा जो हम आपको यहाँ नहीं बता सकते। मज़े की बात तो यह है की दर्शंकों की मांग पर स्टेफनी ने उन्हे ऐसा करने भी दिया।
#1 उनकी दूसरे रेसलर्स से दोस्ती
ऐसा लगता है की जो रेसलर उनके रिंग में दुश्मन हैं वो उनके बाहर भी दुश्मन होंगे, पर ऐसा नहीं है। जॉन सीना अपनी निजी जीवन में काफी दोस्ताना स्वभाव के हैं। उनके सबसे अच्छे दोस्त हैं रेंडी ओर्टिन। वो अपने दोस्तों के साथ काफी वक़्त गुज़ारा करते हैं। जिसका पता शायद ही बहुत कम लोगों को होगा। आजकल उन्हे निकी बैला के साथ भी देखा जा सकता है। लेखक- ए ब्यूटीफुल माइंड, अनुवादक- नितीश उनियाल