जॉन सीना की 10 वो बातें जो आपको शायद ही पता होंगी

जॉन फेलिक्स एंथनी सीना का जन्म 23 अप्रैल 1977 में हुआ था। वो एक रेसलर, बॉडीबिल्डर, रैपर, और एक्टर हैं। वो अभी WWE का हिस्सा हैं। यह तो कुछ ऐसी बातें हैं जो आपको उनके विकिपीडिया पेज पर पढ़ने को मिल जाएंगी। पर हम आपके लिए लाये हैं दस वो बातें जो आपको शायद ही पता होंगी।

#10 सीना को मकड़ियों से डर लगता है

जी हाँ, आपने सही पढ़ा। जॉन सीना जैसा रेसलर भी किसी चीज़ से डरता है। और वो चीज़ है छोटी मकड़ी। इसके बारे में हम बाद में बात करेंगे, लेकिन पहले बात करते हैं जॉन सीना के अनछुए पहलुओं पर। जॉन सीना को कारों का बहुत शॉक है। रेस्लिंग से बाहर वो रेंडी ओर्टिन और जॉन हेनिगन के अच्छे दोस्त हैं उनके पसंदीदा रेसलर हल्क होगन हैं।

#9 उन्होने स्कूल में बचने के लिए बॉडी बनाना शुरू किया

john-cena-body-challenge-1477480414-800

सीना ने वजन उठाना इसलिए शुरू किया क्योंकि वो स्कूल में खुदकों बड़े बच्चों से बचाना चाहते थे। उन्होने बुलिंग के खिलाफ कई सारी मुहिम छेड़ी हैं, जहां वो अपना अनुभव साझा करते हैं। उन्होने 12 साल की उम्र में वजन उठाया था।

#8 उन्होने 2012 में अपना स्लैमी अवार्ड रिक फ्लेयर को दे दिया था

slammy_1021_photo_037-1398999080

सीना ने 2012 में सुपरस्टार ऑफ द इयर का अवार्ड जीता था। पर उन्होने इसे लेने से माना करके इसे रिक फ्लेयर को सोंप दिया सीना स्टेज पर आए और उन्होने रिक फ्लेयर को गले लगा लिया। सीना मुस्कुराए और उन्होने कहा," तुम सही थे, यहाँ की जनता काफी अच्छी है।" उन्होने फ़ेंस को धन्यवाद दिया। उन्होने कहा की फ्लेयर को वापिस देखकर अच्छा लगा, और उन्होने अपना अवार्ड फ्लेयर को सोंप दिया। फ्लेयर ने कहा," मुझे नहीं पता की आप सीना को अब क्यों पसंद नहीं करते, पर वो काफी अच्छे हैं।"

#7 उन्होने 400 इक्छा पूरी करी हैं

04_cena_gma_062012_02-1398999208

जॉन सीना का एक बड़ा दिल है, क्योंकि उन्होने 400 से ज़्यादा बच्चों की विश(कामना) को पूरा किया है, ये बच्चे अलग-अलग प्रकार की जानलेवा बीमारियों से जूझ रहे हैं।

#6 जॉन सीना के जीवन का सबसे अपमानित क्षण

raw_964_photo_202-1398999360

एक बार जॉन सीना को फूड पोइज़निंग हो गई थी, इसके बाद भी सीना लड़ने के लिए रिंग में आए। जैसे ही स्टेनर ने उन्हे पटकी दी जॉन सीना खाने को अपने पेट में नहीं रख सके और उन्होने रिंग के नीचे जाके उल्टी कर दी। इस बारे में सीना ने कहा," मैं अपना संतुलन खो गया था, मुझे फूड पोइसनिंग थी, मैंने रिंग में जाकर लड़ने की कोशिश करी, पर यह काम नहीं आया।"

#5 वो एक बार गंभीर चोट के साथ लड़े

John-Cena-and-Rusev

रेस्लिंग में सुपरस्टार्स को कभी-कभी चोट भी लग जाती है। हालांकि 2007 में मिस्टर कैनेडी के साथ लड़ते हुए सीना को गंभीर चोट लग गई थी। इसके बाद भी सीना ने ना सिर्फ इस मैच को पूरा किया बल्कि इस मैच को अंत में जीत भी लिया।

#4 उनकी छवि पहले आधे रोबोट और आधे इंसान की थी

john-cena-haircut-image-search-results-31571-1398999809

वो पहले एक रोबोट और इंसान का मिश्रण लगते थे। उनकी छवि पहले उन्हे हाफ मैन और हाफ रोबोट जैसा दिखाती थी।

#3 वो के-फैड को रिंग में कभी भी नहीं हरा सके हैं

20061105_booker_cena-1399000030

केविन फेडरलाइन या के-फैड ही मात्र एक ऐसे रेसलर होंगे, जिन्हे जॉन सीना रिंग में हरा नहीं सके हैं। कौन है के-फैड? के-फेड एक अमेरीकन डांसर, रैपर, फैशन मॉडल और एक्टर हैं। वो लोगों की नज़र में तब आए जब उन्होने ब्रिटनी स्पेअर्स से शादी करी। सीना और के-फेड का मुक़ाबला हुआ और सीना को इसमें हार का सामना करना पड़ा।

#2 जॉन सीना और स्टेफनी के बीच की बात

जॉन सीना भी वापसी के बाद कुछ अलग अवतार में दिख सकते हैं

24 जुलाई की स्मैकडाउन का दिन था, स्टेफनी कुछ बात कर रही थी तभी सीना ने स्टेफनी को बीच में रोका। सीना ने इस दौरान कुछ ऐसा कहा जो हम आपको यहाँ नहीं बता सकते। मज़े की बात तो यह है की दर्शंकों की मांग पर स्टेफनी ने उन्हे ऐसा करने भी दिया।

#1 उनकी दूसरे रेसलर्स से दोस्ती

randy-orton-john-cena-john-cena-and-randy-orton-22354727-604-452-1407063473

ऐसा लगता है की जो रेसलर उनके रिंग में दुश्मन हैं वो उनके बाहर भी दुश्मन होंगे, पर ऐसा नहीं है। जॉन सीना अपनी निजी जीवन में काफी दोस्ताना स्वभाव के हैं। उनके सबसे अच्छे दोस्त हैं रेंडी ओर्टिन। वो अपने दोस्तों के साथ काफी वक़्त गुज़ारा करते हैं। जिसका पता शायद ही बहुत कम लोगों को होगा। आजकल उन्हे निकी बैला के साथ भी देखा जा सकता है। लेखक- ए ब्यूटीफुल माइंड, अनुवादक- नितीश उनियाल

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications