#8 उन्होने 2012 में अपना स्लैमी अवार्ड रिक फ्लेयर को दे दिया था
सीना ने 2012 में सुपरस्टार ऑफ द इयर का अवार्ड जीता था। पर उन्होने इसे लेने से माना करके इसे रिक फ्लेयर को सोंप दिया सीना स्टेज पर आए और उन्होने रिक फ्लेयर को गले लगा लिया। सीना मुस्कुराए और उन्होने कहा," तुम सही थे, यहाँ की जनता काफी अच्छी है।" उन्होने फ़ेंस को धन्यवाद दिया। उन्होने कहा की फ्लेयर को वापिस देखकर अच्छा लगा, और उन्होने अपना अवार्ड फ्लेयर को सोंप दिया। फ्लेयर ने कहा," मुझे नहीं पता की आप सीना को अब क्यों पसंद नहीं करते, पर वो काफी अच्छे हैं।"
Edited by Staff Editor