जॉन फेलिक्स एंथनी सीना का जन्म 23 अप्रैल 1977 में हुआ था। वो एक रेसलर, बॉडीबिल्डर, रैपर, और एक्टर हैं। वो अभी WWE का हिस्सा हैं। यह तो कुछ ऐसी बातें हैं जो आपको उनके विकिपीडिया पेज पर पढ़ने को मिल जाएंगी। पर हम आपके लिए लाये हैं दस वो बातें जो आपको शायद ही पता होंगी। #10 सीना को मकड़ियों से डर लगता है जी हाँ, आपने सही पढ़ा। जॉन सीना जैसा रेसलर भी किसी चीज़ से डरता है। और वो चीज़ है छोटी मकड़ी। इसके बारे में हम बाद में बात करेंगे, लेकिन पहले बात करते हैं जॉन सीना के अनछुए पहलुओं पर। जॉन सीना को कारों का बहुत शॉक है। रेस्लिंग से बाहर वो रेंडी ओर्टिन और जॉन हेनिगन के अच्छे दोस्त हैं उनके पसंदीदा रेसलर हल्क होगन हैं।