#3 वो के-फैड को रिंग में कभी भी नहीं हरा सके हैं
केविन फेडरलाइन या के-फैड ही मात्र एक ऐसे रेसलर होंगे, जिन्हे जॉन सीना रिंग में हरा नहीं सके हैं। कौन है के-फैड? के-फेड एक अमेरीकन डांसर, रैपर, फैशन मॉडल और एक्टर हैं। वो लोगों की नज़र में तब आए जब उन्होने ब्रिटनी स्पेअर्स से शादी करी। सीना और के-फेड का मुक़ाबला हुआ और सीना को इसमें हार का सामना करना पड़ा।
Edited by Staff Editor