#7 PWI अवॉर्ड्स
Ad
PWI अवॉर्ड्स के बारे में किसी भी तरह के इंट्रोडक्शन की जरुरत नहीं है। ये किसी भी रेसलर के लिए गर्व की बात होते हैं। शेन के लिए भी कुछ ऐसा ही था। 90 के दशक में शेन के कुछ यादगार मैच रहे। जिसकी वजह से उन्होंने रेसलिंग की दुनिया में अपना नाम कमाया और उनको कुछ अवॉर्ड्स भी मिले। साल 2001 में विंस मैकमैहन के साथ लड़ाई को साल 2001 की सबसे अच्छी लड़ाई का खिताब मिला। साल 1999 में उन्हें रूकी ऑफ द ईयर का खिताब मिला। 1999 में उन्हें PWI 500 में 245वीं रैंक मिली।
Edited by Staff Editor