#6 टाइटल जीतने वाले पहले मैकमैहन
जिस तरह मैकमैहन्स ने टाइटल जीतें है, उसको लेकर काफी आलोचना होती है। विंस के पास अजीबोगरीब परिस्थितियों में WWE और ECW चैंपियनशिप का खिताब था, जब बतौर विमेन्स स्टैफनी मैकमैहन का औसत समय चल रहा है। हालांकि शेन WWE टाइटल जीतने वाले पहले मैकमैहन थे। 15 फरवरी 1999 मनडे नाइट रॉ के एपिसोड में शेन मैकमैहन और केन ने एक्स पैक और ट्रिपल एच को हराया। इस मैच में शेन ने पिन फॉल किया था। जिसकी वजह से वो यूरोपियन चैंपियनशिप जीते। शेन ने टाइटल ड्रॉप नहीं किया वो मिडीओन को दिया। एक साल बाद वो WWE हार्डकोर चैंपियनशिप जीते।
Edited by Staff Editor