#5 उनकी पत्नी बैकस्टेज इंटरव्यूवर थी
WWE यूनिवर्स मैकमैहन फैमिली के बारे में काफी जानते हैं। हम लोग ट्रिपल एच, स्टैफनी, विंस,लिंडा और शेन के बारे में काफी कुछ जानते हैं। शेन मैकमैहन की बीवी के बारे में कम ही लोगों को पता है। उनका नाम मरीसा मैजोला मैकमैहन है। शेन ने एक प्राइवेट सेरेमनी में 1996 में मरीसा से शादी की। मरीसा उसके बाद एक फिल्म प्रोड्यूसर बन गई। उन्होंने विलियम डैफो को लेकर एक फिल्म एनामॉर्फ बनाई।
Edited by Staff Editor