#2 शुगर ग्लास इंसीडैंट
शेन मैकमैहन और कर्ट एंगल के बीच किंग ऑफ द रिंग में हुआ मैच बहुत ही यादगार था। दोनों ही रेसलरों ने शानदार प्रदर्शन किया। कर्ट एंगल जैसे धुरंधर रेसलर के खिलाफ उन्होंने पूरा दमखम दिखाया। मैच के दौरान रैम्प के पास लगे ग्लास में कर्ट शेन को फेंकते है। WWE वहां शुगर ग्लास का इस्तेमाल करना चाहती थी, जिससे कि अच्छा इफैक्ट पड़े और किसी को ज्यादा चोट भी न आए। कोई शुगर ग्लास लगाना भूल गया और उसकी जगह प्लैक्सीग्लास लगा दिए। कर्ट एंगल और शेन ने उस कांच को तोड़ दिया और दोनों ही रेसलर खून में लथपथ हो गए। कर्ट ने बाद में कहा कि शेन उस मूमेंट को अपने पक्ष में करने के लिए खून में लथपथ होना चाहते थे।
Edited by Staff Editor