शेमस से जुड़ी 10 बातें जिन्हें आप शायद ही जानते होंगे

शेमस

2015 सर्वाइवर सीरीज़ के अंत ने सभी को चौंका दिया। शेमस सर्वाइवर सीरीज 2015 के नए चैंपियन के तौर पर उभरें। शो के शुरुआत में सेल्टिक वारियर रायबैक, उसोस और लुचा ड्रैगन्स से पिट रहे थे। इसके बाद वो WWE चैंपियनशिप लेकर बाहर हुए तो सभी को हैरानी हुई। शेमस की चैंपियनशिप जीत के बाद चाहे लोगों की जो भी प्रतिक्रिया हो, वो अब लम्बे समय तक अपने पास चैंपियनशिप रखेंगे। इससे हमे भी उनके करियर पर अच्छे से नज़र डालने का मौका मिलेगा। तो ये रही शेमस से जुडी कुछ बातें, जिन्हें आप शायद ना जानते हों:

#11 उनके पास मौजूद हैं कई अवॉर्ड्स

[caption id="attachment_16165" align="alignnone" width="642"] शेमस[/caption] शेमस ने अपना डेब्यू 2009 में किया, उसके बाद से वें मुख्य इवेंट से अंदर बाहर होते रहे। इस दौरान उन्होंने कई अवार्ड्स भी जीते। PWI के 2012 में जरी किये शिर्ष 500 रर्सलेर्स की लिस्ट में शेमस को पांचवा स्थान दिया गया था। उनके आगे डेनियल ब्रायन, एज, जॉन सीना, बॉबी रोड थे। 2010 में उन्हें रेसलिंग आब्जर्वर के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था, जब उन्हें सबसे बेहतर रेसलर घोषित किया था। शेमस के नाम चार स्लाम्मीस भी हैं ब्रेकआउट स्टार ऑफ़ द इयर (2009), सुपर स्टार इन नीड ऑफ़ मेक उप (2009), आउटस्टैंडिंग अचिरवेमेंट इन मपेट रेसेंब्लन्से (2011), फीट ऑफ़ स्ट्रेंथ (2012)। शायद, इसमें स्लाम्मीस से कोई असर नहीं पड़ेगा।

#10 गाने वाला लड़का

[caption id="attachment_16164" align="alignnone" width="642"]शेमस शेमस[/caption] शायद शेमस अब वैसे ना दिखे, लेकिन स्कूल के दिनों में वें क्वायर बॉय थे। सेल्टिक वारियर बचपन में पढाई के समय सक्रिय थे। उन्होंने अपने बचपन के दौरान स्वोइल काओइमहिन स्कूल में प्राथमिक और क्लाइस्ते महुइरे स्कूल में माध्यमिक विद्यालय में गए। बाद में उनकी दिलचस्पी फिजिकल फिटनेस और रग्बी में ज्यादा होने लगी। शेमस को एक रग्बी खिलाडी के रूप में सोचा जा सकता हैं, लेकिन ग्रुप में खड़े कुछ लड़कों के साथ क्वायर गाते हुए, मुश्किल हैं।

#9 एक लिवरपूल प्रशंसक और एक आईटी टैकनीशियन

[caption id="attachment_16163" align="alignnone" width="675"]लिवरपूल की शर्ट में शेमस लिवरपूल की शर्ट में शेमस[/caption] आयरलैंड में पले बढ़े शेमस के दिल में फुटबॉल के लिए रूचि थी। इंग्लिश प्रीमियर लीग की लिवरपूल के वें प्रशंसक बने और आज भी दिल से उस टीम को सपोर्ट करते हैं। रेसलिंग को समय बीतने वाले खेल की नज़र से देखने वाले शेमस ब्रेट हार्ट और रैंडी सैवेज जैसे रेसलर्स से प्रेरित हुए। इसके अलावा शेमस पढाई में भी अच्छे थे। आईटी तकनीशियन बनाने के लिए उन्होंने नेशनल डिप्लोमा भी हासिल किया। हालांकि उनक झुकाव आईटी क्षेत्र की ओर नहीं था, वें अपना शौक पूरा करने रेसलिंग में आएं।

#8 U2 के बोनो और लैरी मुलेन के बॉडीगॉर्ड

[caption id="attachment_16162" align="alignnone" width="674"]वो U2 के सिंगर बोनो के गार्ड थे वो U2 के सिंगर बोनो के गार्ड थे[/caption] पेशेवर रेसलिंग की बिज़नस में आने से पहले शेमस ने बॉडीगॉर्ड और सिक्यूरिटी गॉर्ड की नौकरी की थी। उनके अच्छे शारीर के कारण उन्हें नाईट क्लब में सिक्यूरिटी गॉर्ड की नौकरी मिली। इसके बाद उन्हें U2 के बोनो और लैरी मुलेन का बॉडीगॉर्ड बनने का मौका मिला। बोनो के बॉडीगॉर्ड के रूप में अपने अनुभव को बताते हुए शेमस ने कहा,"बोनो हमेशा अंदर रहते थे और मैं यह सुनिश्चित करता था कि कोई उनकी ड्रिंक ना उठा ले जाये।"

#7 रॉयल रंबल, मनी इन द बैंक, WWE चैम्पियनशिप और किंग ऑफ़ द रिंग

[caption id="attachment_16161" align="alignnone" width="649"]शेमस शेमस[/caption] WWE यूनिवर्स के ज्यादातर लोग शेमस को कामयाब रेसलर्स ना माने, लेकिन वें एक अलग रेसलर थे। वो अबतक के दो सुपरस्टार्स में से एक हैं जिन्होंने रॉयल रंबल, मनी इन द बैंक, WWE चैम्पियनशिप और किंग ऑफ़ द रिंग जीते हैं। उन्होंने रॉयल रंबल 2012 में जीता, मनी इन द बैंक 2015 में, WWE चैम्पियनशिप कई बार जीत जिसमे से एक है सर्वाइवर सीरीज 2015 और किंग ऑफ़ द रिंग 2010 में जीता। शेमस अभी 37 साल के हैं और उनके पास बहुत समय हैं। अगर आप सोच रहे हैं, की यह उपलब्धि पाने वाला दूसरा सुपरस्टार कौन हैं, तो वो एज हैं।

#6 सिक्योरिटी गॉर्ड के वेश में उन्होंने अपना डेब्यू किया

youtube-cover

WWE ने मुख्य रोस्टर में शेमस को सिक्यूरिटी गॉर्ड के रूप में ले कर आएं। हालांकि कई लोग मानते हैं कि WWE के पहले शेमस का डेब्यू ECW में हो चूका हैं। लेकिन यह काफी पहले की बात हैं। शेमस और वेड बर्रेट 13 नवंबर 2006 को मंडे नाईट रॉ में DX से लड़ने के लिए सिक्यूरिटी गॉर्ड के रूप में आएं। शेमस को उस मैच में ट्रिपल एच के हाथों पेडिग्री लेनी पड़ी।

#5 जॉनी डैप के प्रशंसक और कुत्तों से प्यार

[caption id="attachment_16160" align="alignnone" width="640"]जॉनी डैप उनके फेवरेट हैं जॉनी डैप उनके फेवरेट हैं[/caption] आम आदमी की तरह ही शेमस के भी कुछ लोग पसंद हैं। उन्हें जॉनी डेप और रॉबर्ट डाउनी जूनियर पसंद हैं। इसके साथ ही उन्हें टिम बुर्टोन की मूवीज पसंद हैं और घोस्टबस्टर्स के भी प्रशंसक हैं। टेलीविज़न सीरीज की बात करें तो उन्हें गेम ऑफ़ थ्रोन्स, ब्रॉडवॉक एम्पायर और HBO के बाकि शोज पसंद हैं। इसके अलावा शेमस को कुत्तों से भी प्यार हैं। उनके पास दो कुत्ते हैं एक ओल्ड इंग्लिश शीपडॉग और एक ऑस्ट्रेलियाई शेफर्ड और उनका मनना है कि दोनों इंसानों की तरह अक्लमंद हैं। उन्हें बेन एंड जेरीस आइसक्रीम पसन्द है और अपने पिज़्ज़ा पर हैम एंड पाइनएप्पल टॉपिंग पसंद करते हैं।

#4 अभिनेत्री जिन्हें वो स्क्रीन पर किस करना चाहते हैं

[caption id="attachment_16159" align="alignnone" width="681"]एमा स्टोन उन्हे काफी पसंद हैं एमा स्टोन उन्हे काफी पसंद हैं[/caption] शेमस से एक बार मुश्किल सवाल पूछा गया था। उनसे पूछा गया कि, कौन सी हॉलीवुड अभिनेत्री को वें चूमना चाहेंगे? उन्होंने तुरंत उत्तर दिया, एमा स्टोन। ज़ोंबीलैंड के कारण एमा स्टोन ने सुर्खियां बटोरी थी। शेमस ने कहा,"ज़ोंबीलैंड की एमा स्टोन मुझे पसंद हैं। उनका व्यावहार एक दम सदा है और मुझे ये अच्छा लगता हैं।" अब इसमें हम कुछ नहीं कर सकते।

#3 उनका करियर एक समय पर खत्म हो चूका था

[caption id="attachment_16158" align="alignnone" width="642"]शेमस शेमस[/caption] WWE में आने से पहले, शेमस यूरोपियन रेसलिंग का हिस्सा थे। उन्होंने 2002 में अपना डेब्यू किया और ऊँचा स्थान भी पाया। उनके करियर ने मोड़ तब लिया, जब उन्हें गर्दन पर गहरी चोट लगी। इससे शेमस करीब दो साल के लिए रेसलिंग से दूर रहे। एक इंटरव्यू में शेमस ने कहा,"टॉस के समय मेरा पैर फंस गया, जिससे गिरते समय मेरे शारीर का पूरा बोझ मेरे गर्दन पर पड़ा। मुझे मेरे हाथ और पैर में कुछ महसूस नहीं हो रहा था। मुझे लगा कि मेरा खेल खत्म।"

#2 उन्होंने अपना किरदार बनाया

[caption id="attachment_16157" align="alignnone" width="642"]शेमस शेमस[/caption] चोटिल होने का कारण उन्होंने जो समय रिंग से दूर बिताया, उसका उन्होंने पूरा उपयोग किया। उन्होंने अपने आयरिश किरदार से किनारा करने का सोचा, जिसमें उन्हें खुशनसीब बताया जाता रहा हैं। इसके उल्ट उन्होंने आयरिश वारियर का किरदार अपनाया। सेल्टिक क्रॉस और केल्टिक तलवार को मिला कर उन्होंने अपना चिन्ह बनाया, एक क्रॉस। इस क्रॉस को उनके WWE करियर के साथ अच्छे से जोड़ा गया। इससे क्रिएटिव टीम को उनपर ज्यादा काम करने की ज़रूरत नहीं पड़ी।

#1 कैसे ब्रेट हार्ट ने उनकी जिंदगी बदल दी

[caption id="attachment_16156" align="alignnone" width="642"]शेमस और ब्रेट हार्ट शेमस और ब्रेट हार्ट[/caption] कुछ लोग ही ये जानते हैं कि ब्रेट हार्ट ने शेमस का करियर बनाया हैं। ब्रेट, शेमस की जिंदगी के सबसे बड़े बदलाव की वजह थे। टीनएज में शेमस को रेसलिंग का शौक था और इसी में अपना करियर बनाना चाहते थे। लेकिन इसके लिए उन्हें किस ओर जाना हैं यह पता नहीं था। फिर वें 2002 में ब्रेट से मिले। ब्रेट से मिलकर उन्होंने अपनी रेसलर बनने की इच्छा जताई। तब ब्रेट ने उन्हें मॉन्स्टर फैक्ट्री में लैरी शार्प के साथ प्रशिक्षण करने के लिए कहा। इसी फैक्ट्री में बिग शो, बेम बेम बिगेलो और रेवेन प्रशिक्षण ले चुके हैं। इससे शेमस को काफी फायदा हुआ। फैक्ट्री में शेमस का प्रशिक्षण अच्छा रहा और उनका करियर आगे बढ़ा। लेखक: रनजीत रवींद्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी