2015 सर्वाइवर सीरीज़ के अंत ने सभी को चौंका दिया। शेमस सर्वाइवर सीरीज 2015 के नए चैंपियन के तौर पर उभरें।
शो के शुरुआत में सेल्टिक वारियर रायबैक, उसोस और लुचा ड्रैगन्स से पिट रहे थे। इसके बाद वो WWE चैंपियनशिप लेकर बाहर हुए तो सभी को हैरानी हुई।
शेमस की चैंपियनशिप जीत के बाद चाहे लोगों की जो भी प्रतिक्रिया हो, वो अब लम्बे समय तक अपने पास चैंपियनशिप रखेंगे। इससे हमे भी उनके करियर पर अच्छे से नज़र डालने का मौका मिलेगा।
तो ये रही शेमस से जुडी कुछ बातें, जिन्हें आप शायद ना जानते हों:
#11 उनके पास मौजूद हैं कई अवॉर्ड्स
[caption id="attachment_16165" align="alignnone" width="642"]
1 / 11
NEXT
Published 25 Nov 2015, 06:07 IST