#1 कैसे ब्रेट हार्ट ने उनकी जिंदगी बदल दी
[caption id="attachment_16156" align="alignnone" width="642"] शेमस और ब्रेट हार्ट[/caption]
कुछ लोग ही ये जानते हैं कि ब्रेट हार्ट ने शेमस का करियर बनाया हैं।
ब्रेट, शेमस की जिंदगी के सबसे बड़े बदलाव की वजह थे। टीनएज में शेमस को रेसलिंग का शौक था और इसी में अपना करियर बनाना चाहते थे। लेकिन इसके लिए उन्हें किस ओर जाना हैं यह पता नहीं था। फिर वें 2002 में ब्रेट से मिले।
ब्रेट से मिलकर उन्होंने अपनी रेसलर बनने की इच्छा जताई। तब ब्रेट ने उन्हें मॉन्स्टर फैक्ट्री में लैरी शार्प के साथ प्रशिक्षण करने के लिए कहा। इसी फैक्ट्री में बिग शो, बेम बेम बिगेलो और रेवेन प्रशिक्षण ले चुके हैं। इससे शेमस को काफी फायदा हुआ।
फैक्ट्री में शेमस का प्रशिक्षण अच्छा रहा और उनका करियर आगे बढ़ा।
लेखक: रनजीत रवींद्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी