#9 एक लिवरपूल प्रशंसक और एक आईटी टैकनीशियन
Ad
[caption id="attachment_16163" align="alignnone" width="675"] लिवरपूल की शर्ट में शेमस[/caption]
आयरलैंड में पले बढ़े शेमस के दिल में फुटबॉल के लिए रूचि थी।
इंग्लिश प्रीमियर लीग की लिवरपूल के वें प्रशंसक बने और आज भी दिल से उस टीम को सपोर्ट करते हैं। रेसलिंग को समय बीतने वाले खेल की नज़र से देखने वाले शेमस ब्रेट हार्ट और रैंडी सैवेज जैसे रेसलर्स से प्रेरित हुए।
इसके अलावा शेमस पढाई में भी अच्छे थे। आईटी तकनीशियन बनाने के लिए उन्होंने नेशनल डिप्लोमा भी हासिल किया। हालांकि उनक झुकाव आईटी क्षेत्र की ओर नहीं था, वें अपना शौक पूरा करने रेसलिंग में आएं।
Edited by Staff Editor