#7 रॉयल रंबल, मनी इन द बैंक, WWE चैम्पियनशिप और किंग ऑफ़ द रिंग
Ad
[caption id="attachment_16161" align="alignnone" width="649"] शेमस[/caption]
WWE यूनिवर्स के ज्यादातर लोग शेमस को कामयाब रेसलर्स ना माने, लेकिन वें एक अलग रेसलर थे। वो अबतक के दो सुपरस्टार्स में से एक हैं जिन्होंने रॉयल रंबल, मनी इन द बैंक, WWE चैम्पियनशिप और किंग ऑफ़ द रिंग जीते हैं।
उन्होंने रॉयल रंबल 2012 में जीता, मनी इन द बैंक 2015 में, WWE चैम्पियनशिप कई बार जीत जिसमे से एक है सर्वाइवर सीरीज 2015 और किंग ऑफ़ द रिंग 2010 में जीता।
शेमस अभी 37 साल के हैं और उनके पास बहुत समय हैं। अगर आप सोच रहे हैं, की यह उपलब्धि पाने वाला दूसरा सुपरस्टार कौन हैं, तो वो एज हैं।
Edited by Staff Editor