#6 सिक्योरिटी गॉर्ड के वेश में उन्होंने अपना डेब्यू किया
Ad
Ad
WWE ने मुख्य रोस्टर में शेमस को सिक्यूरिटी गॉर्ड के रूप में ले कर आएं। हालांकि कई लोग मानते हैं कि WWE के पहले शेमस का डेब्यू ECW में हो चूका हैं। लेकिन यह काफी पहले की बात हैं। शेमस और वेड बर्रेट 13 नवंबर 2006 को मंडे नाईट रॉ में DX से लड़ने के लिए सिक्यूरिटी गॉर्ड के रूप में आएं। शेमस को उस मैच में ट्रिपल एच के हाथों पेडिग्री लेनी पड़ी।
Edited by Staff Editor