#3 उनका करियर एक समय पर खत्म हो चूका था
Ad
[caption id="attachment_16158" align="alignnone" width="642"] शेमस[/caption]
WWE में आने से पहले, शेमस यूरोपियन रेसलिंग का हिस्सा थे। उन्होंने 2002 में अपना डेब्यू किया और ऊँचा स्थान भी पाया।
उनके करियर ने मोड़ तब लिया, जब उन्हें गर्दन पर गहरी चोट लगी। इससे शेमस करीब दो साल के लिए रेसलिंग से दूर रहे।
एक इंटरव्यू में शेमस ने कहा,"टॉस के समय मेरा पैर फंस गया, जिससे गिरते समय मेरे शारीर का पूरा बोझ मेरे गर्दन पर पड़ा। मुझे मेरे हाथ और पैर में कुछ महसूस नहीं हो रहा था। मुझे लगा कि मेरा खेल खत्म।"
Edited by Staff Editor