Ad
एडी गुरेरो की मौत ने बेन्वा की ज़िंदगी बदल दी। वे भावनात्मक रूप से हार गए थे और नैंसी के साथ मिलकर WWE छोड़ने का निर्णय ले लिया। उन्होंने अपने बिज़नस की योजना मर्चेनडाइज़ की तैयारी भी कर ली थी। लेकिन WWE बेन्वा को पेरोल पर रखना चाहती थी और इसलिए उन्हें एक और चैंपियनशिप पुश दिया गया। इस ऑफर के बाद रैसलिंग स्कूल का सपना कभी आगे नहीं बढ़ा। सांड्रा टॉफॉलोनी के अनुसार चैंपियनशिप के लिए बेन्वा और कड़ी मेहनत करने लगे।
Edited by Staff Editor