अगर क्रिस बेन्वा मर्डर-सुसाइड त्रासदी में न फंसे होते तो भी वे 10 महीनों के भीतर मरनेवाले थे। इस बात का खुलासा उनकी सिस्टर इन लॉ, सांड्रा टॉफॉलोनी ने की। The2count.com को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "जी हाँ, मेरे ब्रदर इन लॉ, के सिर पर गहरी चोट थी और ये उनके काम के कारण उन्हें लगी थी। लेकिन उनकी उससे बड़ी समस्या थी स्टेरॉयड और ड्रग की। दुर्भाग्य की बात ये है कि आज कई रैसलर्स उसका इस्तेमाल करते हैं। ये हद से बाहर होते जा रहा है। मेडिकल अफसर ने हमें बता दिया कि 10 महीनों के अंदर उनकी मृत्यु हो जाएगी। उनका दिल बढ़ चुका था, आम आदमी के दिल से 4 गुना बड़ा था और कभी भी फट सकता था।" किसी भी हाल मेरा बेन्वा मौत की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन जिस तरह से उन्होंने अपना अंत किया उससे कंपनी की छवि को भारी नुकसान हुआ। लेखक: रंजीत रवीन्द्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी