क्रिस बेन्वा के बारे में 10 बातें जिन्हें शायद आप न जानते हों

2- फिन बैलर से उनका रिश्ता
finn-balor3-1475056874-800

साल 1986 में क्रिस बेन्वा न्यू जापान प्रो रैसलिंग में गए। उस साल उन्होंने अपने नाम के साथ उस प्रमोशन में डेब्यू किया लेकिन तीन साल बाद बेन्वा मास्क पहनकर और पेगासस किड के नाम से रैसलिंग करने लगे। उस गिम्मिक में उनके कई यादगार मैच हुए और उन्होंने आगे जाकर काफी सम्मान हासिल किया। उसके दो दशक बाद साल 2006 में वापस पेगासस किड आया। इस बार मास्क के नीचे फिन बौलर थे। एक ही मास्क और एक ही नाम के साथ रैसलिंग करने के कारण बौलर और बेन्वा के बीच तुलना होने लगी। लेकिन बाद में बलोर ने गिम्मिक को छोड़ दिया और वे जापान प्रो रैसलिंग के बड़े रैसलर्स में शामिल हुए।