Ad
एडी गुरेरो और क्रिस बेन्वा की दोस्ती को सभी ने सराहा है। रैसलमेनिया XX का वो लम्हा जहाँ क्रिस बेन्वा और एडी गुरेरो एक साथ अपने हाथ उठाये हुए थे उसे देखकर आज भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इन दोनों के बीच की दोस्ती के बारे में हम सब जानते है, लेकिन इसकी शुरुआत कहाँ से हुई। जापान में भी क्रिस बेन्वा और एडी गुरेरो अच्छे दोस्त थे। उसी समय बेन्वा ने इंज़ुइगिरी किक के मदद से एडी को बाहर किया। इसके बाद दोनों की दोस्ती गहरी हो गयी। बेन्वा ने अपनी डायरी में एडी के साथ इस दोस्ती का कई बार जिक्र किया है। कईयों ने यहाँ तक कहा कि अगर एडी ज़िंदा होते तो बेन्वा आत्महत्या नहीं करते।
Edited by Staff Editor