Ad
रैसलिंग आब्जर्वर के डेव मेल्टज़ेर ने हमेशा बेन्वा को लेजेंडरी रैसलर माना है। उनके हिसाब से बेन्वा टॉप 10 के रैसलर हैं और इसी लिए उन्हें साल 2003 में रैसलिंग आब्जर्वर के हॉल ऑफ़ फेम में जगह मिली। लेकिन फिर साल 2007 में हुई घटना के बाद इसपर काफी सवाल उठे और अगले साल दोबारा चुनाव करवाया गया। 50 प्रतिशत से ज्यादा दर्शक बेन्वा को हॉल ऑफ़ फेम में देखना चाहते थे, ये आकंड़ा 56.3% था। लेकिन मेल्टज़ेर ने उन्हें बाहर करने के लिए 60 प्रतिशत का आकंड़ा निर्धारित किया था।
Edited by Staff Editor