Ad
हार्ट फैमिली डंगऑन दुनिया की सबसे सम्मानित रैसलिंग स्कूल में से एक है। पिछले कुछ सालों से यहाँ से कई दिग्गज रैसलर आएं हैं जैसे क्रिस जेरिको, जशिन थंडर लिगेर, एज, क्रिस्टीन और लांस स्टॉर्म। इसके अलावा हार्ट फैमिली से ओवन, ब्रेट और नताल्या हैं। यहीं से क्रिस बेन्वा भी आएं हैं। उनकी ट्रेनिंग स्टु हार्ट ने करवाई और इसी वजह से बेन्वा की रैसलिंग फिजिकल और खतरे उठानेवाली है। बेन्वा ने प्रोफेशनल रैसलिंग में डेब्यू भी स्तु हार्ट के प्रमोशन स्टैंपीड रैसलिंग से की। वो साल 1985 था और बच मोफ्फत और मिक हैमर के खिलाफ लड़ने के लिए उन्होंने रिक पैटरसन के साथ टीम बनाई।
Edited by Staff Editor