Ad
बेन्वा का आक्रोश टूटे हुए दाँत से झलकता था। करियर के अधिकतर समय उनके ऊपरी हिस्से से एक दाँत गायब रहा। कईयों का मानना है कि उन्होंने वो दाँत अपने करियर के शुरुआत में खोया होगा। लेकिन असलियत ये है कि बेन्वा ने अपना ये दाँत बड़े मज़ाकिया ढंग से खोया। वे जब अपने पालतू जानवर के साथ खेल रहे थे तब उनका दाँत टूट गया। कुत्ते के सर से बेन्वा की थुड़ी टकराई और बेन्वा का दाँत टूट गया। ये है बेन्वा के टूटे हुए दाँत की असली कहानी।
Edited by Staff Editor