पॉल लंदन और ब्रायन केंड्रिक ने WWE टैग टीम चैंपियनशिप बदली
ख़िताब के अदला-बदली का ये एक और उदहारण है और ये लगातार दो हाउस शो पर हुआ था। इसमें साल 2007 में WWE टैग टीम चैंपियनशिप बदली गयी थी। पॉल लंदन और ब्रायन केंड्रिक ने लांस कैड और ट्रेवोर मुर्दोच को हराकर ख़िताब जीत लिया लेकिन तीन दिन बाद दूसरे हाउस शो पर इसे वापस गंवा दिया।
Edited by Staff Editor