इवान बॉर्न को सस्पेंड किये जाने के कारण उन्हें ख़िताब छोड़नी पड़ी
आजकल बिना उम्मीद के खिताबों के बदलाव के पीछे की वजह है कंपनी की वैलनेस पॉलिसी। इसी वजह से इवान बॉर्न और टैग टीम पार्टनर कोफी किंग्स्टन को अपना ख़िताब गंवाना पड़ा था। 2012 में ओकलैंड में हुए हाउस शो पर दोनों को प्रिमो और एपिको के हाथों अपना ख़िताब छोड़ना पड़ा।
Edited by Staff Editor