WWE: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) और डॉमिनिक (Dominik) के बीच मैच हुआ था। पिता-बेटे के बीच यह मुकाबला बेहतरीन रहा और इसने फैंस का दिल जीता। यह पहला मौका नहीं है, जब परिवार के सदस्यों के बीच मैच हुआ है। पहले भी फैमिली मेंबर्स आमने-सामने आ चुके हैं। इस आर्टिकल में हम 10 फैमिली vs फैमिली मैचों के बारे में बात करेंगे।WWE में 10 मौके जब परिवार के सदस्य मैच में आमने-सामने आए- द अंडरटेकर और केन ऑन-स्क्रीन भाइयों की तरह नज़र आए हैं। हालांकि, उनके बीच कई बार जबरदस्त मैच भी देखने को मिले हैं। सालों पहले एक मैच में केन के हाथ में आग लगी थी और यह देखकर फैंस चौंक गए थे।- 3 अगस्त 2009 को Raw में कार्लिटो का अपने भाई प्रिमो के खिलाफ सिंगल्स मैच हुआ था। इस मुकाबले में बैकस्टेबर द्वारा कार्लिटो ने जीत दर्ज की थी।- चावो गुरेरो जूनियर का अपने अंकल एडी गुरेरो के खिलाफ WWE Royal Rumble 2004 में मैच हुआ था। यहां एडी ने फ्रॉग स्प्लैश लगाकर अपने भतीजे को हरा दिया था।- द रॉक का अपने कजिन रिकिशी के खिलाफ Survivor Series 2000 में मैच हुआ था। इस मैच में रॉक ने बड़ी जीत हासिल की थी। इसके बाद भी दोनों के बीच कई मुकाबले हुए।Meersley@TheBigMeerRANDOM ASS MATCH OF THE DAY Rikishi Vs. The RockSurvivor Series - '00RANDOM ASS MATCH OF THE DAY Rikishi Vs. The RockSurvivor Series - '00 https://t.co/VhgKhrpIDI- कोडी रोड्स (स्टारडस्ट) का WWE Fastlane 2015 में अपने बड़े भाई गोल्डस्ट से मैच हुआ था। इस मैच में गोल्डस्ट ने चौंकाने वाली जीत दर्ज की थी।Alan Theus@alantheus23Goldust Vs Stardust was good tho. #WWERaw #Fastlane7Goldust Vs Stardust was good tho. #WWERaw #Fastlane https://t.co/7Uk5XNBy3G- जैफ हार्डी और मैट हार्डी के बीच काफी बेहतरीन दुश्मनी देखने को मिली है। दोनों भाइयों के बीच Backlash 2009 में 'आई क्विट' मैच हुआ था। इस मुकाबले में जैफ ने मैट को हार मानने पर मजबूर किया था।- WrestleMania 10 में ब्रेट हार्ट का अपने भाई ओवेन हार्ट से मैच हुआ था। इस मुकाबले में ओवेन ने दिग्गज पर जीत हासिल करके फैंस को खुश कर दिया था।- रे मिस्टीरियो का अपने बेटे डॉमिनिक से WrestleMania 39 में सिंगल्स मैच हुआ था। इस मुकाबले में रे ने बड़ी जीत हासिल की थी।- Clash of Champions 2020 में रोमन रेंस और जे उसो के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हुआ था। इस मैच में रेंस ने अपने कजिन जे की हालत खराब कर दी थी और जिमी ने टॉवल फेंकते हुए मैच को रोक दिया था। रोमन टाइटल रिटेन रखने में सफल रहे थे।- विंस मैकमैहन का अपने बेटे शेन के खिलाफ WrestleMania 17 में स्ट्रीट फाइट मैच हुआ था। यहां काफी बवाल मचा और अंत में शेन मैकमैहन ने विंस पर कोस्ट-टू-कोस्ट मूव लगाकर पिनफॉल द्वारा जीत हासिल की।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।