ट्रिपल एच बनाम रैंडी ऑर्टन - रैसलमेनिया 25
दोनों के बीच इतिहास को देखते हुए हम कह सकते हैं कि ये एक क्लासिक मैच बन सकता था। रैसलमेनिया 25 के पहले तक ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन की दुश्मनी पर्सनल होते जा रही थी और इसका अंत रैसलिंग के सबसे बड़े मंच पर बडे अंदाज में होना तय था। लेकिन दिर्भाग्य से ये मैच एकदम औसत रहा। ऐसा लगा की यहां पर रैंडी ऑर्टन की जीत होगी लेकिन जीत हुई ट्रिपल एच की। वैसा के ख़राब होने का ये कारण नहीं है। इस मैच को नो डिसक्वालिफिकेशन मैच की जगह आम मैच बनाने के पीछे का कारण समझ नहीं आया। बेचारे रैंडी ऑर्टन के लिए ये खास लम्हा होता।
Edited by Staff Editor