द रॉक बनाम जॉन सीना - रैसलमेनिया 29
रैसलमेनिया 28 के लिए मिआमि में जब द रॉक और जॉन सीना की भिड़ंत हुई तब पूरी दुनिया ख़ुशी से झूम उठी। ये मुक़ाबला WWE के दो सबसे बड़े रैसलर के बीच था और इसलिए वो लम्हा बेहद खास था। लेकिन फिर 12 महीने जब उनका री मैच हुआ तब दर्शकों को वैसा उत्साह नहीं था। ये अच्छा आईडिया नहीं था। यहां पर सीएम पंक को जोड़कर ट्रिपल थ्रेट मैच बनवाया जा सकता था या फिर मैच के नतीजे में फेर बदल किया जा सकता था। मैच में कई फिनिशिंग मूव्स ने दर्शकों में उत्साह भरा लेकिन फिर मैच का नतीजा सभी को मालूम था। ये जॉन सीना के हील टर्न के लिए सबसे सही जगह थी।
Edited by Staff Editor