ऐसा नहीं लगता कि रैसलमेनिया 32 पर WWE, ट्रिपल एच और रोमन रेन्स की भिड़ंत करवाना चाहती थी। ये बात तो पक्की है। ये किसी भी नज़र से रैसलमेनिया के मेन इवेंट का मैच नहीं लगा। इसने पूरे शो को फीका कर दिया। यहां पर मैच की बुकिंग गलत की गयी। रोमन रेन्स को साफ़ जीत देने की जगह उनका हील टर्न करवा कर उन्हें जीत दी गयी रहती तो काफी अच्छा होता। इससे शो बच गया रहता। उम्मीद है विंस मैकमैहन अपनी इस गलती को आगे के मेनिया पर नहीं दोहराएंगे।
Edited by Staff Editor