बम बम बिगेलो बनाम लॉरेंस टेलर - रैसलमेनिया 11
किसी प्रोफेशनल फुटबॉलर को रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट में नहीं आना चाहिए। बम बम बिगेलो को रैसलमेनिया पर लॉरेंस टेलर का सामना नहीं करना चाहिए था। अंडरकार्ड पर ख़िताब के लिए डीजल बनाम शॉन माइकल्स का मुकाबला होने जा रहा था, लेकिन न जाने क्यों इस मैच को मुख्य इवेंट मैच बना दिया गया। इसकी खास बात ये है की टेलर ने ख़राब प्रदर्शन नहीं किया और वो मैच जीतने में कामयाब हुए। जी हाँ, एक प्रो रैसलर, एक दूसरे खेल के एथेलीट से रैसलिंग मैच हार गया। ये आम दर्शकों के लिए मजे की बात होगी, लेकिन बिज़नेस को इससे काफी नुकसान हुआ।
Edited by Staff Editor