हल्क हॉगन बनाम सीड - रैसलमेनिया 8
यहां पर WWE चैंपियनशिप के लिए हल्क हॉगन बनाम रिक फ्लेयर का मैच होना चाहिए था। ये दोनों रैसलिंग जगत के दो बड़े नाम हैं और रैसलमेनिया के मंच पर दोनों को एक दूसरे के आमने सामने देखना मजेदार होता। लेकिन दुःख की बात है कि सभी चीज़ें योजना अनुसार नहीं हुई। हॉगन और फ्लेयर में मतभेद थे और मैच में पहले उन्हें सुलह नहीं हुई। इसलिए हमें हॉगन और सीड के बीच मैच देखने मिला और बुरी बात ये है कि ये मैच डिसक्वालिफिकेशन से खत्म हुआ।
Edited by Staff Editor