जॉन सीना बनाम शॉन माइकल्स - रैसलमेनिया 23
डेट्रॉइट में जॉन सीना बनाम शॉन माइकल्स का मैच शानदार था। ये मुकाबला उभरते हुए सितारे और दिग्गज के बीच था और इसे बखूबी रचा गया था। इस क्लासिक मैच में जीत सीना की हुई और फिर कुछ हफ्तों बाद लंदन में वापस इनकी भिड़ंत हुई। लेकिन शायद से ये मैच परफेक्ट नहीं हो पाया। सीना की जीत हुई। लेकिन अगर इसके उल्ट यहां पर HBK के हाथों सीना को मेनिया पर उनकी पहली हार मिलती तो शायद अच्छा रहता। उस समय सीना 3-0 से आगे बढ़ रहे थे और फिर अगर उन्हें माइकल्स के हाथों हार मिलती तो बढ़िया होता। इसे बिल्कुल WM28 पर द रॉक के साथ हुई उनकी भिड़ंत के रूप में रचा जा सकता था। दर्शक इससे ज़रूर जुड़ते।
Edited by Staff Editor