ट्रिपल एच बनाम द रॉक बनाम मिक फॉली बनाम बिग शो - रैसलमेनिया 16
रैसलमेनिया 16 पर कई गलतियां हुई और यहां पर सभी का जिक्र करते करते टाइम लग जाएगा। वहां पर अगर ट्रिपल एच और द रॉक के बीच सिंगल मैच होता तो जीत द रॉक की होती। लेकिन फिर विंस मैकमैहन ने इसमें फॉली और बिग शो को भी जोड़ दिया। जहां पर विंस, शेन, लिंडा और स्टेफ़नी सभी के एक-एक रैसलर थे। मैच की ये अजीब शर्त थी जिसकी वजह से पूरा शो बकवास लगने लगा। ऐसा करने से ख़िताब की बेइज्जती हुई और ट्रिपल एच बनाम द रॉक के फ्यूड का मजा किरकिरा हो गया। खासकर के जिस तरह से मैच का अंत हुआ, उससे हमे निराशा हुई। ये मैच एटीट्यूड एरा को दर्शाता है और आज के समय में इसे शुरू से लेकर अंत तक सबसे खराब मैचों में गिना जाता है।
Edited by Staff Editor