योकोजुना बनाम हल्क हॉगन - रैसलमेनिया 9
योकोजुना ने रैसलमेनिया 9 पर ब्रेट हार्ट को हराया और सभी को ऐसा लगा की वो इवेंट का मेन मैच है। लेकिन फिर वहां पर हल्क हॉगन आ गए और उन्होंने बड़े मॉन्स्टर को हराकर WWE ख़िताब जीत लिया। लेकिन ऐसा क्यों किया? क्या यहां का लॉजिक सही था? यहां पर वापस हॉगन का खिताब के प्रति प्यार दिखाई देता है, लेकिन फिर इसने पुरे शो के मजे को फीका कर दिया। अगर आप चाहते हैं कि ख़िताब इस बार योकोजुना जीत लें और फिर कुछ महीने बाद इसे वापस ब्रेट हार्ट जीतें तो इसे ऐसा सीधा ही रखिए। यहां पर हल्क हॉगन को लाने की क्या ज़रूरत है। सरप्राइज की बात करें तो ये प्रोफेशनल रैसलिंग की सबसे खराब सरप्राइज थी।
Edited by Staff Editor