10 अवसर जब WWE ने पूर्व सुपरस्टार को वापस लाने का मौका गंवा दिया

Batista_1920x1080--68a9041addee35e624a4d085e4856ab8 (1)

इस बात में कोई संदेह नहीं है कि WWE स्पोर्ट्स रैसलिंग एंटरटेनमेंट की सबसे बड़ी कंपनी है। WWE सुपरस्टार बनने का सपना अनेकों लोगों ने देखा है लेकिन सिर्फ कुछ ही इसे अचीव कर पाएं हैं। जहां दूसरे प्रोमोशंस भी सुपरस्टार बनने का मौका देते हैं वहीं WWE कुछ सुपरस्टार्स को फेल होने के बावजूद दोबारा मौके देती है। लेकिन हर वक्त ऐसा नहीं हो पाता और कुछ सुपरस्टार्स WWE के ऑफर के बावजूद दूसरे प्रोमोशंस के साथ बने रहने का फैसला लेते हैं। आइए नज़र डालते हैं उन 10 अवसरों पर जब WWE ने एक पूर्व सुपरस्टार को वापस लाने का मौका गंवा दिया...


बतिस्ता (2016)

रैसलमेनिया 32 के दौरान ऐसा नज़र आया था कि WWE को और स्टार पावर की जरूरत है, ताकि फैंस की शो में दिलचस्पी बनी रही। कंपनी ने बतिस्ता को स्पेशल गेस्ट रेफरी के रूप में आने के लिए कॉन्टैक्ट किया था। उन्हें रोमन रेंस और ट्रिपल एच के मुकाबले के लिए यह ऑफर दिया गया था लेकिन बतिस्ता ने यह कहकर ठुकरा दिया कि वह महज़ एक मैच के लिए अपनी हाज़िरी नहीं देना चाहती।

टॉमी ड्रीमर (2016)

tommy-dreamer-raw3-1458748860-800

2016 में ब्रांड स्प्लिट के बाद WWE को लगा कि शायद उन्हें रिंग में कुछ वेटेरन रैसलर्स की जरूरत है जिससे रॉ और स्मैकडाउन के रोस्टर का स्टार पावर बढ़ सके और ड्रीमर उन पूर्व सुपरस्टार में से थे जिन्हें WWE ने कॉन्टैक्ट किया था। ड्रीमर ने WWE का ऑफर अपने प्रमोशन 'हाउस ऑफ़ हार्डकोर' के साथ कमिटमेंट के चलते ठुकरा दिया।

MVP (2016)

mvp-1-1470115014-800

WWE को 2010 में छोड़ने के बाद MVP को इंडिपेंडेंट सर्किट और जापान में काफी सफलता मिली। उन्होंने IWGP इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने में भी कामयाबी पाई। MVP एक और सुपरस्टार थे जिन्हें WWE ब्रांड स्प्लिट के बाद अपने रोस्टर को मजबूत करने के लिए लाने को इच्छुक था और WWE का उन्हें लाने का उद्देश्य युवा टैलेंट्स की मदद भी करना था। लेकिन उन्होंने आने से मना कर दिया क्योंकि WWE का ऑफर काफी कम था।

रायबैक (2016)

ryback-1486295084-800

टफ एनफ में आने के बाद, रायबैक ने 2004 में WWE के साथ साइन किया था और उन्होंने OVW और FCW में लम्बा वक्त अपनी डेवलपमेंट में गुजारा। जब मेन रोस्टर में रायबैक आये तो वह दो तीन विरोधियों को एक साथ हरा देते थे और 2012 में उन्हें WWE चैंपियनशिप का भी शॉट मिला। लेकिन उनका मोमेंटम रुक गया और वह लगातार हारते गए। जब WWE ने उन्हें री साइन करने के लिए तीन साल की डील और 1.5 मिलियन डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट दिया तो उन्होंने इस ठुकरा दिया।

रायनो (2006)

rhyno-1500568767-800

2006 में जब WWE ने ECW ब्रांड को पुनर्जीवित करने की कोशिश की थी तो उन्होंने ओरिजिनल ECW के स्टार रायनो को कंपनी में वापस आने का मौका दिया था। रायनो ने WWE के साथ अपने रन के बाद TNA से जुड़ चुके थे। TNA के साथ लॉयल्टी के चलते रायनो ने WWE के लाइव इवेंट में कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से ठुकरा दिया। रायनो फिर 2015 में NXT में नज़र आये थे और 2016 में उन्होंने स्मैक डाउन टैग टीम चैंपियनशिप भी जीता था।

रॉब वेन डैम (2015)

rvd

एक और सुपरस्टार थे जिसे WWE ब्रांड स्प्लिट के बाद अपने रोस्टर को मजबूत करने के लिए लाने को इच्छुक था, वह थे RVD। WWE उन्हें डड्ली बॉयज़ और वायट फैमिली के बीच फिउड में एक स्पॉट के लिए लाना चाहता था। RVD ने वह ऑफर इसलिए ठुकरा दिया क्योंकि उन्हें लगा कि WWE द्वारा दिए गए पैसे काफी नहीं है। वायट/डडली के फिउड का स्पॉट फिर रायनो और टॉमी ड्रीमर ने भरा।

शॉन माइकल्स (2016)

shawn-michaels-1485583885-800

रैसलमेनिया 26 में द अंडरटेकर से हार के बाद रिटायर होने वाले माइकल्स ने एक एक्टिव परफ़ॉर्मर के रूप में संन्यास लिया था और फिर नॉन रैसलिंग रोल्स में नज़र आते थे। हालांकि रॉयल रम्बल 2017 के बिल्ड अप में एजे स्टाइल्स ने अपने साथ शॉन माइकल्स की नकली फोटो डाली। इससे सभी को लगा कि दोनों के बीच में मैच होने वाला है और WWE ने माइकल्स को यह मैच ऑफर भी किया था लेकिन माइकल्स ने यह कहकर ठुकरा दिया कि वह रिंग में वापस आने के हालत में नहीं है।

कार्लिटो (2015)

carlito-27953170-1462106679-800

अल्बर्टो डेल रियो और रे मिस्टीरियो के जाने के बाद WWE नए सुपरस्टार्स को लाने की कोशिश में था। 2010 में कार्लिटो ने वेलनेस पॉलिसी के उल्लंघन के बाद रीहैब में जाने से मना कर दिया था और विश्व में हर जगह रैसलिंग की थी। शुरुआत में रिपोर्टस आईं की कार्लिटो कंपनी के साथ वापस आ जाएंगे लेकिन WWE ने बेहद कम ऑफर दिया और उन्होंने यह पेशकश ठुकरा दी।

माचो मैन रैंडी सैवेज (1994)

Randy-Macho-Man-Savage

1994 में रैंडी सैवेज दोबारा रैसलिंग रिंग में वापस आना चाहते थे लेकिन कंपनी ने उनकी उम्र को देखते हुए उन्हें कमेंटरी करने का रोल दिया लेकिन रिंग में नहीं आने के बाद उन्होंने WCW जॉइन कर लिया। विंस मैकमेहन ने फिर माचो मैन के साथ अग्रीमेंट न पहुंच पाने की बात को सभी के सामने पेश भी किया।

WCW/AOL कॉन्ट्रैक्ट होल्डआउट (2001)

6616c-1504191589-800

WCW के पतन के बाद WWE ने उन्हें खरीद लिया और काफी बड़े स्टार्स ने WWE का दामन थाम लिया। लेकिन हल्क होगन, केविन नैश, स्कॉट हॉल, रिक फ्लेयर को कॉन्ट्रैक्ट AOL ने दिया था, WCW ने नहीं, जिससे वह घर में बैठकर बिना कुछ किए पैसा कमा सकते थे। WWE के पास उनके कॉन्ट्रैक्ट को खरीदकर उन्हें कंपनी से जोड़ने का ऑप्शन था लेकिन WWE ने ऐसा नहीं किया और उनके कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद उन्हें जोड़ने का फैसला लिया। लेखक: 34timechamp, अनुवादक: मनु मिश्रा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications