इस बात में कोई संदेह नहीं है कि WWE स्पोर्ट्स रैसलिंग एंटरटेनमेंट की सबसे बड़ी कंपनी है। WWE सुपरस्टार बनने का सपना अनेकों लोगों ने देखा है लेकिन सिर्फ कुछ ही इसे अचीव कर पाएं हैं। जहां दूसरे प्रोमोशंस भी सुपरस्टार बनने का मौका देते हैं वहीं WWE कुछ सुपरस्टार्स को फेल होने के बावजूद दोबारा मौके देती है। लेकिन हर वक्त ऐसा नहीं हो पाता और कुछ सुपरस्टार्स WWE के ऑफर के बावजूद दूसरे प्रोमोशंस के साथ बने रहने का फैसला लेते हैं। आइए नज़र डालते हैं उन 10 अवसरों पर जब WWE ने एक पूर्व सुपरस्टार को वापस लाने का मौका गंवा दिया...
बतिस्ता (2016)
1 / 10
NEXT