MVP (2016)
WWE को 2010 में छोड़ने के बाद MVP को इंडिपेंडेंट सर्किट और जापान में काफी सफलता मिली। उन्होंने IWGP इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने में भी कामयाबी पाई। MVP एक और सुपरस्टार थे जिन्हें WWE ब्रांड स्प्लिट के बाद अपने रोस्टर को मजबूत करने के लिए लाने को इच्छुक था और WWE का उन्हें लाने का उद्देश्य युवा टैलेंट्स की मदद भी करना था। लेकिन उन्होंने आने से मना कर दिया क्योंकि WWE का ऑफर काफी कम था।
Edited by Staff Editor