WWE: WWE दुनिया का सबसे बड़ा ब्रांड है और दुनिया में लाखों लोग इसके शोज़ को नियमित देखते हैं। यहां दुनिया के कई अलग-अलग देशों के रेसलर्स काम कर रहे हैं। ऐसे कई परिवार रहे हैं, जो कई जनरेशंस से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री को कई प्रतिभाशाली रेसलर्स देते आए हैं और कई मौकों पर उन्हीं फैमिली मेंबर्स के बीच झगड़े भी हुए।चूंकि WWE की पहली प्राथमिकता फैंस का मनोरंजन करना है, इसलिए अक्सर यहां फैमिली मेंबर्स को एक-दूसरे के खिलाफ भी खड़ा किया जाता रहा है, मगर उन स्टोरीलाइंस की शुरुआत एक धोखे से होती है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 10 मौकों के बारे में जब WWE में सुपरस्टार्स ने अपने फैमिली मेंबर को धोखा दिया।WWE सुपरस्टार्स ने अपने फैमिली मेंबर को धोखा दिया-साल 2003 में अपने अंकल, एडी गुरेरो को WWE चैंपियनशिप बेल्ट की ओर अग्रसर होता देख चावों गुरेरो ने उन्हें धोखा दे दिया।-Crossing the Line Again 1997 में बबा रे डड्ली और डी वॉन डड्ली ने अपने भाई स्पाइक को धोखा दिया।-साल 2000 में रिकिशी ने द रॉक को धोखा देकर सबको चौंकाया।-1994 Royal Rumble के टैग टीम चैंपियनशिप मैच में हार के बाद ओवेन हार्ट ने अपने भाई ब्रेट हार्ट पर अटैक कर हील टर्न लिया।One Stop Wrestling@1Stop_WrestlingOn this day in 1999 Triple H defeated Vince McMahon in a street fight at Armageddon.The PPV also saw Stephanie McMahon turn her back on her father ushering in the McMahon-Helmsley era in the WWF#OneStopWrestling191On this day in 1999 Triple H defeated Vince McMahon in a street fight at Armageddon.The PPV also saw Stephanie McMahon turn her back on her father ushering in the McMahon-Helmsley era in the WWF#OneStopWrestling https://t.co/NHUk8mSWTM-1998 में एक टैग टीम चैंपियनशिप मैच में हार के बाद स्कॉट स्टाइनर ने अपने भाई रिक स्टाइनर पर पीछे से हमला कर nWo को जॉइन किया।-Armageddon 1999 में ट्रिपल एच का साथ देकर स्टैफनी मैकमैहन अपने पिता, विंस मैकमैहन की हार का कारण बनीं।-2020 में वापसी के बाद एक SmackDown एपिसोड में जे उसो को सुपरमैन पंच लगाकर ट्राइबल चीफ के रूप में वर्चस्व दिखाया।MattyDaddy@MattyDaddyFFHappy Taker Tuesday! • 1st Ever Hell in a Cell match• Kane Debuts • WWE Bad Blood 1997145Happy Taker Tuesday! • 1st Ever Hell in a Cell match• Kane Debuts • WWE Bad Blood 1997 https://t.co/jOOGwqvIzk-Bad Blood: In Your House 1997 में केन ने अंडरटेकर को धोखा देकर उनकी शॉन माइकल्स के खिलाफ हार में अहम भूमिका निभाई।-SummerSlam 2014 में अपनी बहन, ब्री बैला को धोखा देकर निकी बैला उनकी स्टैफनी मैकमैहन के हाथों हार का कारण बनीं।-डॉमिनिक मिस्टीरियो ने Clash at the Castle 2022 में अपने पिता, रे मिस्टीरियो को धोखा देकर सबको चौंकाया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।