10 मौके जब बड़े Superstars ने इंजरी के बाद WWE में चौंकाने वाली वापसी करते हुए बवाल मचाया

WWE, The Undertaker, John Cena, Seth Rollins,
WWE इतिहास में कई शॉकिंग रिटर्न देखने को मिल चुके हैं (Photo: WWE.com)

WWE Superstars Shocking Return From Injury: WWE में सुपरस्टार्स अपने मैचों के दौरान काफी खतरा उठाते हैं इसलिए वो कई बार चोटिल हो जाते हैं। WWE इतिहास में ऐसे कई पल देखने को मिल चुके हैं जब सुपरस्टार्स ने इंजरी से वापसी करते हुए अपने दुश्मनों को हैरान कर दिया था। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 10 मौकों का जिक्र करने वाले हैं जब बड़े सुपरस्टार्स ने इंजरी के बाद WWE में चौंकाने वाली वापसी करके बवाल मचाया।

10 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने इंजरी से चौंकाने वाली वापसी की:

- बतिस्ता ने 14 सितंबर 2009 को Raw के एपिसोड में इंजरी से उबरकर वापसी करने के बाद रैंडी ऑर्टन पर जबरदस्त हमला कर दिया था।

- एजे स्टाइल्स ने 15 दिसंबर 2023 को SmackDown में वापसी करने के बाद रोमन रेंस और ब्लडलाइन मेंबर्स पर अटैक करते हुए रिंग छोड़ने पर मजबूर कर दिया था।

- बैकी लिंच ने 25 नवंबर 2022 को SmackDown में बियांका ब्लेयर के वॉरगेम्स टीम के 5वें मेंबर के रूप में वापसी की थी। इसके बाद उन्होंने टीम बियांका के साथ मिलकर डैमेज कंट्रोल, रिया रिप्ली और निकी क्रॉस पर अटैक कर दिया था।

- बेली ने लंबी इंजरी के बाद SummerSlam 2022 में इयो स्काई और डकोटा काई के साथ वापसी करते हुए बियांका ब्लेयर और बैकी लिंच को कंफ्रंट किया था।

- द अंडरटेकर ने Survivor Series 2005 में जलते हुए कास्केट से निकलकर वापसी करते हुए रैंडी ऑर्टन को शॉक कर दिया था।

- ऐज ने Royal Rumble 2020 मैच में रिटायरमेंट से वापसी करते हुए सभी को हैरान कर दिया था।

- रिया रिप्ली ने पिछले हफ्ते Raw में वापसी करते हुए डॉमिनिक मिस्टीरियो को कंफ्रंट किया था और उन्हें देखकर लिव मॉर्गन भाग गईं थी।

- जिमी उसो ने SummerSlam 2023 में वापसी करने के बाद अपने भाई जे उसो पर अटैक करते हुए उन्हें धोखा दे दिया था। इसका फायदा उठाकर रोमन रेंस ने जे को हरा दिया था।

- सैथ रॉलिंस ने Extreme 2016 में रोमन रेंस के वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल रिटेन करने के बाद वापसी करते हुए उन्हें पेडिग्री देकर धराशाई कर दिया था।

- जॉन सीना ने Royal Rumble 2008 में इंजरी से चौंकाने वाली वापसी करके मेंस रंबल मैच में 30वें नंबर पर एंट्री की थी और उन्होंने इस मुकाबले को जीत भी लिया था।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications